Gk facts in hindi – क्या आप भी जानना चाहते है कुछ amazing gk facts वो भी hindi में तो बने रहिये हमारे इस पोस्ट के साथ। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे gk facts जो आपके दिमाग को चक्र देंगे। ये सरे के सरे facts असली है और रिसर्च से ढूंढे गए है तो आप इन पे पूरी तरीके से भरोस आकर सकते है। तो चलिए शुरू करते है अपने इन Gk facts in hindi की जर्नी को।
Top 30+ GK Facts In Hindi | Intresting GK Facts In Hindi 2020
- क्या आप को पता है की सॉफ्ट ड्रिंक जैसे की कोका कोला में जो बुलबुले आते है वो carbondioxide से बने होते है।
- हिचकी आने का असली कारण – कई बार हम लोग जल्द बाजी में खाना खा लेते है और वो खाना हमारी सास की नली में चला जाता है जिसके कारण हमारी सास की नली थोड़ी सी बंद हो जाती है और इसी वजह से इर्रिटेशन होने लगती है गले से लेकर सीने तक और फिर इसी की वजह से हमे हिचकी आती है।
- हम पलके क्यों झपकते है – हमारी आँखे 24 घंटे आसु बनती रहती है। पलके झपकने से व्ही आसु पूरी आँखों में फ़ैल जाता है। यह करने से हमारी आँखे सूखती नहीं है और हमे कोई नुकसान नहीं पहुंचने देती है।
- आपके पेट से कभी कभी आवाज क्यों आती है – जब आपका पेट खली रहता है ज्यादा देर तक तब उसमे एक गैस बन जाती है और फिर पेट को लगता है की उसमे खाना आ गया लेकिन जब पेट उसे पचाने वाली प्रकिर्या करता है तो गैस दब के बारे आती है उसी वजह से पेट में से आवाज आती है।
- हमारा दिमाग किस चीज़ से बना है – इंसान का दिमाग 60 % फैट से बनता है [फैट = चर्बी ]
Interesting Gk Facts In Hindi
- जापान में एक पोस्ट बॉक्स है जो की 10 मीटर निचे है पानी के। आप सोच रहे होंगे की कोण जाता होगा इसमें पोस्ट डालने लेकिन इसमें दिन के 1000 से लेकर 1500 पोस्ट डालते है लोग।
- एक आम पेंसिल 56 किलोमीटर लम्बी लाइन खींच सकती है और 5०००० अंग्रेजी के शब्द लिख सकती है।
- आपने देखा होगा की जब आप अपना हाथ पानी के अंदर ज्यादा देर तक दाल के रखते है तो उसमे झुर्रिया पड़ जाती है ये झुरिया क्यों पड़ती है – जब आप अपना हाथ पानी में ज्यादा देर के लिए रखते है तो ब्रेन को लगता है की अब वही रहना है तब वो ऐसी झुर्रिया बनाने के लिए बोलता है ताकि हाथ की गृप स्ट्रांग हो जाये पानी के अंदर।
- गाजर खाने के फायदे -हमे एक दिन में बहुत सारा विटामिन ए चाहिए होता है और ये विटामिन ए गाजर में बहुत ज्यादा मात्रा में होता है विटामिन ए कि कमी से आँखे कमजोर हो सकती है और इन सब के आलावा गाजर में फाइबर भी बहुत मात्रा में होता है।
- सांप अपनी चमड़ी क्यों उतारते है?– अगर इससे पहले आप को पता नहीं था कि सांप अपनी चमड़ी को उतारते है तो कमेंट कर के बताना । सांप अपनी चमड़ी इसलिए निकलते है ताकि जो जर्म्स बैक्टीरिया और गन्दगी उनके पुराणी छाडे में हो वो निकल जाये ।
- हाथी ही एक ऐसा जानवर है जो कि खुद नहीं सकता ।
- जैसे सबके फिंगरप्रिंट अलग अलग होते है वैसे ही सबके जीब का भी प्रिंट अलग अलग होता है।
- आप अपनी सांस रोक कर नहीं मर सकते।
- कार्बन मोनोऑक्साइड एक ऐसी गैस होती है जो कि हमारी और आपकी गाड़ियों से निकलती है और ये गैस एक आम आदमी को सिर्फ १५ मिनट में मर सकती है।
- स्तनधारियों का खून लाल होता है, कीड़ों का खून पीले रंग का होता है, और झींगा मछली का खून नीला होता है।
- हमिंगबर्ड, लून, स्विफ्ट, किंगफिशर और ग्रीब सभी पक्षी हैं जो चल नहीं सकते।
- सबसे तेज़ पक्षी पेरेग्रीन बाज़ है, जिसे 240 मील प्रति घंटे की गति से देखा जाता है।
- ड्रैगनफलीज सबसे तेज कीटों में से एक है, जो 50 से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है।
- दंत चिकित्सक द्वारा इलेक्ट्रिक कुर्सी का आविष्कार किया गया था।
- एक बिल्ली की पूंछ में उसके शरीर की लगभग 10 प्रतिशत हड्डियाँ होती हैं।
- मकई अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप पर उगाया जाता है।
- श्रवण सबसे तेज मानवीय अर्थ है। एक व्यक्ति एक ध्वनि को 0.05 सेकंड में पहचान सकता है।
अगर आप लोगो के इनमे से कोई भी Gk Facts In Hindi पसंद आये हो तो इसे शेयर जरूर करे अपने दोस्तों के साथ और ऐसे ही Intresting Gk Facts In Hindi को अगर पढ़ना चाहते हो तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करो।
